Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2021-22:कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

राजस्थान सरकार द्वारा Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2021-22 राज्य के मेधावी छात्राओ को प्रोत्साहित करने हेतु लायी गई है। इस योजना के दौरान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओ को स्कूटी वितरित की जायेगी। 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जायेंगे। राज्य के प्रत्येक जिले के लिए विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय मैं अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी वितरण की जाएगी। Kalibai Scooty Yojana 2021-22, Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022, Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Online Apply 2021, Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Last Date से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दी गई है।

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022
Examtik.com

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 Motive (उद्देश्य)

राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत 12वीं पास सभी छात्राएं आवेदन कर सकती है।सरकार द्वारा Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 का लाभ पहुंचाने के लिए 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंको के हिसाब से एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसमें चयनित छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाती है।

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 Last Date

कालीबाई भील स्कूटी योजना के लिए आवेदन 12 वीं पास तथा 12 वीं में पढ़ रही छात्राएं भी कर सकती हैं। Kalibai bheel scooty yojana 2021-22 के लिए 3 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। सरकार द्वारा दी गई निर्धारित तिथि अंतराल में सभी इच्छुक छात्राएं आवेदन कर सकती है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं कीये जाएंगे।

Rajasthan VDO Cut off 2022 In Hindi: यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 Eligibility

  1. लाभार्थी छात्रा के पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए।
  2. इसी योजना से लाभान्वित होने के लिए छात्रा के 12 वीं में न्यूनतम 65% अंक होना अनिवार्य है।
  3. यदि किसी छात्रा को किसी अन्य योजना के तहत स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत जिन छात्राओं को दसवीं में अधिक अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है उन्हें 12वीं के अंकों के आधार पर ₹40000 की राशि प्रधान करवाई जाएगी।
  4. इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों के 12 वीं के छात्राओं को मिलेगा।

कालीबाई स्कूटी योजना 2021-22 के लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई स्कूटी योजना के तहत लाभार्थी को स्कूटी वितरित की जायेगी। इसके साथ जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी उनकी सभी डिटेल नीचे दी गई है-

  1. छात्रा को स्कूटी सुपुर्द कराने तक का रजिस्ट्रेशन और छात्रा के नाम हस्तांतरण सहित परिवहन व्यय
  2. एक वर्ष तक सामान्य बीमा
  3. पांच वर्ष तक तृतीय पक्षकर बीमा
  4. दो लीटर पेट्रोल
  5. एक हेलमेट
    इसके साथ ही स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष तक स्कूटी को विक्रय अर्थात् बेच नहीं सकते।

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-2022 Important Links

Kalibai Scooty Yojana Form Start Date3 January 2022
Kalibai scooty Yojana Form Last date15 February 2022
Official NotificationDownload
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

Leave a Comment