Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022 : अनुप्रती कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना लाई गई है। राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति कोचिंग योजना पहली बार शुरू की गई है। योजना के अनुसार 10,000 अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को नामी कोचिंग संस्थाओं के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2022, CM Anuprati coaching yojana Result 2021-22, Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana 2021 Online Admission List, Anuprati Coaching Yojana Notification से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अतः सभी अभ्यर्थी इन जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021-22 Merit List
Examtik.com

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021-22 Merit List Today News

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में लगभग 1,03,086 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन पहली बार शुरू हो रही योजना के तहत 10 हजार अभ्यर्थियों को फ्री में कोचिंग मिलेगी। Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana में 8500 के अभ्यर्थियों के एडमिशन लिस्ट प्रदेश सरकार द्वारा 17 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने 10,000 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग दिलाने की घोषणा की थी। 10 हजार में से अब रोकी गई 1500 सीटों में से 1000 सीट अल्पसंख्यकों के लिए रखी गई है। जिन पर विभाग के नियमानुसार बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अनु प्रति कोचिंग योजना में चयनित अभ्यर्थि 18 जनवरी 2022 से नामी कोचिंग संस्थान में फ्री कोचिंग लेे सकेंगे।

वहीं करीब 300 सीटें सीए ,सीएस, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट तथा 200 सीटें उदयपुर स्थित टिएडी कोचिंग संस्थान के लिए निर्धारित की है। CM Anuprati Coaching Yojana 2021 में IAS, RAS, से लेकर कॉन्स्टेबल भर्ती तक के अभ्यर्थियों द्वारा काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में जयपुर जिले से सर्वाधिक लगभग 11,316 आवेदन जबकि राजसमंद जिले से कम लाभार्थी शामिल हुए हैं।

Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana 2021 Online Admission List

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की एडमिशन लिस्ट प्रदेश सरकार ने सोमवार को जारी कर दी है। शिक्षा विभाग सहायक निदेशक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कॉमर्स विषय की कोचिंग कराने वाली संस्थानों में 3 संस्थानों ने अभी तक आवेदन किए है। मेडिकल, क्लेट तथा इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के लिए 10 वीं के अंकों तथा अन्य परीक्षाओं के लिए 12वीं के अंकों व अन्य पात्रता के आधार पर एडमिशन मेरिट लिस्ट जारी की गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना में चयनित अभ्यर्थि हमारे Exam tik द्वारा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी उत्साह था।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Center

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 में शामिल होने के लिए लगभग 99 कोचिंग संस्थानों ने आवेदन किया था। इनमें से 45 कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया है। IAS, RAS, इंजीनियरिंग, मेडिकल व की तैयारी कराने के लिए विभाग ने नामी संस्थानों व सामान्य संस्थानों की सूची बनाई है। नामी संस्थानों से तात्पर्य उन संस्थाओं से है जिनके पिछली परीक्षाओं में 5 विद्यार्थी टॉप 100 मैं सेलेक्ट हुए हो।

किन विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री कोचिंग?

₹80000 प्रतिवर्ष पारिवारिक आय से कम वाले अभ्यर्थियों को Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 के तहत फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन दूसरे जिले की नामी संस्थानों में होगा उन्हें मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के तहत रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

CM Anuprati Coaching Yojana 2021 course Duration

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 में सरकार द्वारा ₹25 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। कोचिंग की अवधि परीक्षा के हिसाब से 4 महीने से लेकर 2 साल तक रहेगी। पहली बार शुरू की जा रही इस योजना में IAS, RAS, लेकर एसआई, पटवारी ,कॉन्स्टेबल, रीट, नेट, जेईई, क्लैट व अन्य परीक्षाओं को इसमें शामिल किया गया है। साथ ही अब इसमें सीए- सीएस को भी जोड़ दिया गया है। Anuprati Coaching Yojana 2021 Notification नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Patwari Result Declared: पटवारी परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करे अपना रिजल्ट

किस परीक्षा के लिए कितनी सीटें हैं?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के द्वारा फ्री कोचिंग की सुविधा का लाभ लेने वाले लगभग 100000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 10 हजार अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

Exam NameTotal Seat
RAS200
IAS500
SI तथा समकक्ष800
CLAT Exam1000
Patwari, जूनियर असिस्टेंट तथा समकक्ष1200
REET 20211500
NEET/JEE4000

Rajasthan All School Closed: राजस्थान की सभी स्कूलों को कब तक रखा जायेगा बंद, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana 2021-22 Result

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 22 में चयनित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गई लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
रिज़ल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

● सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

● लिंक खुलने के बाद आपको 4 अलग अलग बॉक्स देखने को मिलेंगे जिनमें आपको अपना application number, योजना का नाम,फाइनेंशियल ईयर तथा दिए गए Captcha code को यथास्थान भर ले।

● सभी जानकारी भर लेने के बाद Get Status पर क्लिक करें।

● Get Status पर क्लिक करने पर आपको अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा,बाद में अपने रिजल्ट का आप प्रिंट लेे सकेंगे।

Army Public School Bharti 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, यहां से करे आवेदन

Anuprati Coaching Yojana Important Links

Yojana Nameराजस्‍थान CM अनुप्रति योजना/Mukhyamantri Anuprati coaching yojana
Official Websitehttps://sje.rajasthan.gov.in/
NotificationDownload Now
CM Anuprti Coaching Merit ListClick Here
CM Anuprti Coaching Result Click Here
शिक्षा समाचारJoin Telegram Channel

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे Examtik शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 मेरिट लिस्ट कहा देखें?

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 मेरिट लिस्ट की सभी डिटेल ऊपर Examtik वेबसाइट में दी गई है।

CM Anuprati Coaching Yojana 2021 का नोटिफिकेशन कहा से डाउनलोड करे?

Anuprati Coaching Yojana 2021 Notification ऊपर Examtik आर्टिकल में दी गई सारणी में दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

Anuprati Coaching Yojana का लाभ किन अभ्यर्थियों को मिलेगा?

अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ उन अभ्यर्थियों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक प्रतिवर्ष वार्षिक आय ₹80000 से कम हो तथा इससे संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु ऊपर दिए गए Examtik आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 के तहत किस परीक्षा के लिए कितनी सीटें हैं?

Mukhayamantri Anuprati Coaching Yojana के दौरान अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई है। तथा सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सीटों की विस्तृत जानकारी ऊपर एक्जाम टिक आर्टिकल में दी गई है।

Leave a Comment