Rajashtan Patwari Result 2021 RSMSSB राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को राजस्थान पटवारी भर्ती आयोजित की गई। 22 नवम्बर 2021 को राजस्थान पटवारी परीक्षा की Official Answer Key जारी कर दी गई है। राजस्थान पटवारी भर्ती की answer key को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, नीचे दिए गए लिंक से answer key आसानी से डाउनलोड कर सकते है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम दिसंबर महीने में जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान पटवारी भर्ती का फाइनल परिणाम 15 दिन में जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए ऑफिसियल साइट का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया जाएगा। Rajasthan Patwari Result 2021 की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं। इससे संबंधित जुड़ी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Rajasthan Patwari Result 2021

Rajasthan Patwari Result 2021 Latest News

राजस्थान पटवारी भर्ती 5778 पदो पर जारी की गई है। जिसका आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को जारी कर दिया गया। इसके बाद राजस्थान पटवारी परीक्षा की ऑफिसियल आंसर कुंजी 22 नवम्बर 2021 को जारी कर दी गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पटवारी परीक्षा के परिणाम का अंतिम चरण जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने राजस्थान पटवारी भर्ती का आवेदन किया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण को पूरा करते ही आपको तुरंत सूचित कर दिया जाएगा। इसका परिणाम जारी होते ही ऑफिसियल साइट के डायरेक्ट लिंक को नीचे दे दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थि डायरेक्ट अपना परिणाम देख सकेंगे।

Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021: पंजीकरण प्रक्रिया और लाभ से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां देखें

Rajasthan Patwari Bharti Cutt-Off ?

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अभ्यार्थी एग्जाम की कट-ऑफ का इंतजार करते है की इसकी कट-ऑफ क्या रहेगी, जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान पटवारी चयन बोर्ड द्वारा कट ऑफ जारी कर दी जाएगी तो तुरंत अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा, जो की दिसंबर महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा संभावित कट ऑफ उपलब्ध नीचे दे दी गई हैं।
राजस्थान पटवारी भर्ती में कुल 150 प्रश्न 300 अंक के प्रश्न पूछे गए। इसके लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे की समय अवधि मिली और साथ ही नेगेटिव मार्किंग 1\3 भाग थी 60 से 70% सामान्य वर्ग की कट ऑफ, 58 से 68% ओबीसी , 55 से 65% ईडब्ल्यूएस ,और 50से 58%एससी और एसटी तक जाने की संभावना है।

CATEGORYCUTT-OFF MARKS
GENERAL205-210
OBC195-205
EWS187-195
SC175-187
ST168-175
MBC190-200

Name Wise Patwari Result 2021 kese check kre?

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है। सबसे पहले यदि अभयार्थी के पास रोल नम्बर ना हो तो SSO ID के माध्यम से रोल नम्बर लेके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम आसानी से देख सकते है।
Name wise राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करे –

1. अभ्यर्थी को SSO ID को LOGIN करना है।

2. इसके बाद अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नम्बर को रिजल्ट सेक्शन में टाइप करना है।

3. संबिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Rajasthan Patwar Result चेक करने के दिशा निर्देश?

राजस्थान पटवारी रिजल्ट नीचे दी गई ऑफिसियल साइट से download कर सकते है, राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के दिशा निर्देश नीचे दिए गए है।

1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेब साइट पर सबसे पहले जाना है।
2. इसके बाद जो रिजल्ट सेकसन आएगा उस पे क्लिक करना है।
3. अब रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सम्भीट करते ही परिणाम ओपन हो जायेगा।

Rajasthan Patwari Bharti 2021 Important Links

EXAM DATE 23 & 24
OCTOBER 2021
PATWARI MASTER QUESTION PAPER 2021 DOWNLOAD PDF – A
DOWNLOAD PDF – B
DOWNLOAD PDF – C
DOWNLOAD PDF – D
PATWARI ANSWER KEY DOWNLOAD PDF – A
DOWNLOAD PDF – B
DOWNLOAD PDF – C
DOWNLOAD PDF – D
RAJASTHAN PATWARI RESULT
coming soon
PATWARI RESULT CUTT-OFF
MARKS
CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल
Join Here

Leave a Comment