Rajasthan Gram Sevak Mains Exam Date 2022: जारी हुई राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की तिथि

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित Rajasthan Gram Sevak सीधी भर्ती 2021 की मुख्य परीक्षा का आयोजन लगभग डेढ़ महीने बाद फरवरी माह तक किया जाना संभावित है। अतः Rajasthan Gram Vikash Adhikari Exam 2021 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को बिना समय गंवाए RSMSSB VDO Mains Exam 2022 की तैयारी में जुट जाना चाहिए। RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus 2022 से संबंधित सूचना राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई। Rajasthan Gram Sevak Mains Exam Date, Rajasthan Gram Sevak PRE EXAM Answar key 2021, Rajasthan VDO Mains Exam Latest News से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है। इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

RSMSSB VDO Mains Exam Date 2022
Examtik.com

Rajasthan VDO Mains Exam Latest News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 में शामिल सभी अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने मैं जो गलती हुई हो, उसमे त्रुटि सुधार हेतु 10 से 19 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन संशोधन कर सुधार कर सकते हैं। Rajasthan VDO Form correction 2022 ,आवेदक 10 जनवरी से 19 जनवरी तक अपनी श्रेणी विशेष श्रेणी वैवाहिक स्थिति उप श्रेणी जन्मतिथि इत्यादि से संबंधित सुधार हेतु उम्मीदवार ₹300 शुल्क जमा करवा कर फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। Rajasthan Gram Sevak Mains Exam Date की प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, बोर्ड द्वारा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी नहीं की गई है साथ ही मुख्य परीक्षा के syllabus की भी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। जबकि बोर्ड ने यह सूचना दी है कि मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जा सकता है। ऐसे में rsmssb gram sevak recruitment से जुड़े सभी उम्मीदवार असमंजस में है। अतः बोर्ड द्वारा VDO Exam (वीडियो एग्जाम) से संबंधित जारी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे एग्जामटिक (Examtik) शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे जो आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी सभी भर्तियों एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करता है।

REET Counselling रीट काउंसलिंग मे आ रही प्रॉबलम यहां देखें समाधान

RSMSSB VDO Mains Exam syllabus 2022

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के सिलेबस को लेकर परेशान है। RSMSSB बोर्ड द्वारा VDO Mains EXAM का अभी तक ऑफिशियल सिलेबस जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को विशेषज्ञों द्वारा यही सलाह दी जा रही है की Rajasthan Gram Vikash Adhikari की प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस को ही अच्छे से तैयार करते रहें क्योंकि इसकी पूरी संभावना है कि Pre Exam का Syllabus ही मेंस एक्जाम में पूछा जा सकता है। अतः उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी हेतु प्रारम्भिक परीक्षा के syllabus को ही अच्छे से पढ़े।

RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus PDF 2022: यहां से डाउनलोड करे सिलेबस PDF

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Mains Exam Pattern 2022

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 की मुख्य परीक्षा का आयोजन भी ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ )पैटर्न पर आधारित होगा। बोर्ड ने VDO Exam की प्रारम्भिक परीक्षा 27 व 28 दिसंबर 2021 को चार पारियों में आयोजित की गई थी।जिसमें लगभग 60,000 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा, Rajasthan Gram Sevak Mains Exam में 3,896 उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

Rajasthan Gram Sevak PRE EXAM Answar key 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभी तक Rajasthan Gram Sevak Pre Exam 2021 Answar key जारी नहीं की गई है। वीडियो प्रारंभिक परीक्षा के चारो पेपरों की आंसर की हमारे एग्जाम टिक शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध कराई गई है अभ्यर्थी अपने पेपर की जांच वहां से कर सकते हैं। RSMSSB बोर्ड द्वारा अभी प्रारम्भिक परीक्षा की Official Answer Key जारी नहीं करने तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस भी जारी नहीं करने से सभी अभ्यर्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Mains Exam syllabus, VDO Exam answar key 2021, RSMSSB Board VDO Mains Exam Pattern 2021, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 मुख्य परीक्षा, Rajasthan VDO cut off marks, VDO cut off category wise 2021, Rajasthan VDO PRE EXAM Answar key 2021, से जुड़ी सभी ताज़ा खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे Exam tik शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे।

RSMSSB Gram Sevak Recruitment 2022 Important Links

VDO Exam Official Syllabus & Exam PatternComing Soon…
VDO Mains Exam DateFebruary 2022
VDO Pre Exam PaperClick Here
VDO Pre Exam Answer Key Download PDF
VDO Pre Exam Cut OffComing Soon…
Official SiteClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

Rajasthan Village Development Officer FAQ

राजस्थान वीडीओ मैंस भर्ती परीक्षा कब होगी?

राजस्थान वीडीओ मैंस भर्ती परीक्षा फरवरी माह में करवाई जाना संभावित है।

राजस्थान ग्राम सेवक मैंस भर्ती परीक्षा का सिलेबस केसे डाउनलोड करे?

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का सिलेबस Examtik वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी मैंस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

ग्राम विकास अधिकारी मैंस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही Examtik वेबसाइट के माध्यम से तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment