Rajasthan Ground Water Department Recruitment 2022: आवेदन शुरू, भू-जल विभाग भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। Bhu Jal Vibhag Rajasthan Vacancy नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया है। RPSC Ground Water Department Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। आज के इस आर्टिकल में Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti Eligibility, Ground Water Department Recruitment Education Qualification, Rajasthan Bhu Jal Department Recruitment 2022 Selection Process, Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti Age Limit, Ground Water Department Recruitment Apply Online से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अतः नीचे दी गई इन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

 Rajasthan Bhu Jal Department Recruitment 2022
Examtik.com

Ground Water Department Recruitment Apply Online

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Ground Water Department Recruitment Apply Online 3 फरवरी 2022 से शुरू कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti Apply Online हेतु आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए निर्देशों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके Ground Water Department Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले अभ्यर्थीयो को नीचे सारणी में दिए गए आरपीएससी की ऑफिशियल साइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी लॉगइन करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे- अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व आधार कार्ड तथा आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले जांच ले फॉर्म में दी गई जानकारी सही है या नहीं।
  • आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म शुल्क जमा करवा कर अपना प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इस समय जारी होगा ग्राम सेवक रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट

Rajasthan Bhu Jal Department Recruitment 2022 Selection Process

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भूजल विभाग भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्र की संख्या अधिक होगी तो आयोग संवीक्षा परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों की संख्या यथोचित सीमा तक कम कर सकता है। Ground Water Department Recruitment Rajasthan से संबंधित नया अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं।

REET Vacancy 2022

Ground Water Department Recruitment 2022 Application Fees

Rajasthan Ground Water Department Recruitment 2022Application Fees
सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए350/-
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं EWS के लिए250/-
निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम होने वालों के लिए150/-
TSP क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले के समस्त तहसीलों के सहरिया जनजाति के लिए150/-

Rajasthan Bhu Jal Bharti Last Date

विभाग द्वारा आयोजित होने वाली Rajasthan Bhu Jal Bharti Last Date भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च 2022 तक कर सकते है।

RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022: भर्ती नोटिफ़िकेशन, सिलेबस व सैलरी की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti Age Limit

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली भू जल विभाग भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर Rajasthan Bhu Jal Vibhag Age Limit की गणना की जाएगी। सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Rajasthan Ground Water Department Recruitment Education Qualification

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Ground Water Department Recruitment Education Qualification अथवा Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti Eligibility (शैक्षणिक योग्यता) निम्न प्रकार से रखी गयी है।

कनिष्ठ भू भौतिकविद पद के लिये योग्यता –

(i) M.Sc. Geophysics or M.Tech. (Electronics) from a University or Institution established by law in India. 2 Years’ experience of handling
geophysical equipment.

Rajasthan Bhu Jal Department Recruitment Yogyata (कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक पद के लिये योग्यता )

(i) M.Sc./M.Tech./M.Sc.(Tech.) in Geology or Applied Geology from a University established by law in India, or Diploma in Applied Geology
from Indian School of Mines, Dhanbad.

Ground Water Department Recruitment तकनीकी सहायक (रसायन) पद के लिये योग्यता

(i) M.Sc. in Chemistry.

Rajasthan Bhu Jal Department Recruitment Eligibility तकनीकी सहायक (भू जल विज्ञान) पद के लिये योग्यता

(i) M.Sc./M.Tech./M.Sc.(Tech.) in Geology or Applied Geology from a University established by law in India, or Diploma in Applied Geology
from Indian School of Mines, Dhanbad.

Rajasthan Patwari Marks 2022: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कितने अंक आए, यहां चेक करें

REET Syllabus 2022: रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 हेतु न्यू सिलेबस की PDF यहां से करें डाऊनलोड

Rajasthan Ground Water Department Recruitment Syllabus

यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार से आयोजित कराई जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rajasthan Ground Water Department Recruitment Paper Pattern व Syllabus का विस्तृत पाठ्यक्रम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। संवीक्षा परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होते ही आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।

Exam NameBhu Jal Department Recruitment
Official Websiterajasthan.gov.in
Online Apply Start From03/02/2022
Last Date02/03/2022
Official NotificationDownload PDF
Education News Telegram channelJoin Now

राजस्थान में आयोजित होने वाली सभी भर्तियों की सटीक जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुडे रहे।

RPSC Ground Water Department Vacancy FAQ

RPSC Ground Water Department Vacancy 2022 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

RPSC Ground Water Department Vacancy 2022 के आवेदन 3 फरवरी 2022 से शुरू कर दिए गए है।

Rajasthan Ground Water Department Recruitment 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

Rajasthan Ground Water Department Recruitment 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च 2022 है।

Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Bhu Jal Vibhag Bharti 2022 के लिए आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर Examtik साइट पर दीया गया है।

Leave a Comment