Rajasthan Para Legal Volunteer Recruitment 2021: बिना एग्जाम के सीधी भर्ती, सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

राजस्थान लीगल वालंटियर भर्ती से जुड़े सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। पैरा लीगल वालंटियर भर्ती काफी लंबे समय बाद कराई जा रही है। सम्पूर्ण जानकारी नीचे स्पष्ट शब्दों में बताई गई है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 का notification जारी कर दिया गया है। भरतपुर जिले के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भिन्न-भिन्न पदो के notification जारी कर कर दिए गए है। राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 दिसंबर 2021 को राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 के लिए आवेदन शाम 5:00 बजे तक डाक बोक्स में भेज सकते है। Rajasthan Para Legal Volunteer भर्ती 2021 से जुड़ी सभी बातों की जानकारी नीचे दी गई है, इन सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Rajasthan Para Legal Volunteer 2021

20 दिसंबर तक Rajasthan Para Legal Volunteer 2021 का आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का application link नीचे दे दिया गया है। राजस्थान लीगल वालंटियर भर्ती का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से डाक द्वारा कर सकते है। 20 दिसंबर को शाम 5:00 बजे के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए ऑफिशियल साइट के लिंक पर जाकर एक बार एप्लिकेशन नोटिफिकेशन में दी हुई जानकारी को ध्यान से पढ़ ले। राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 का आवेदन करने के लिए आवश्यक सूचना जैसे- योग्यता, आयु सीमा etc की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी लेने हेतु टाइम टू टाइम Official site से जुड़े रहे। सभी आवेदनकर्ताओं के लिए राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती बिलकुल निशुल्क है। मतलब आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही होगा।

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021: यहां से डाउनलोड करें राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड

Rajasthan Para Volunteer Bharti 2021 Education Qualifications

राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 में अभ्यार्थीयो के लिए दो आवश्यक सूचना अनिवार्य है, पहली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाला अभ्यर्थी राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर offline भर्ती 2021के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही लिखने और पढ़ने के लिए देवनागरी लिपि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। और दूसरी राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी का फिजिकल फिटनैस के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।

Para Legal Volunteer Recruitment 2021 Required Document

1. सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति।

2. शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति।

3. आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकी होनी चाहिए।

4. आवेदन पत्र पर स्वयं के हस्ताक्षर होने चाहिए।

5. दो मूल चरित्र सर्टिफिकेट की प्रमाणित प्रति होने चाहिए, जो की छः महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

6. जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति अगर लागू हो तो।

Rajasthan Para Legal Recruitment 2021 Important Links

Rajasthan Para Legal Volunteer Bharti 2021 Last Date 20 दिसंबर 2021
5:00 PM
Rajasthan Para Legal Volunteer Bharti 2021 Official NotificationCLICK HERE
Rajasthan Para Legal Volunteer Bharti 2021 Application FormCLICK HERE
Rajasthan Para Legal Volunteer Bharti 2021 Official WebsiteCLICK HERE
शिक्षा समाचारJoin Telergram

Leave a Comment