Rajasthan Police Constable Syllabus 2021: New PDF Notes

राजस्थान पुलिस की Study कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान सरकार द्वारा 4438 पदों के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आयोजित की गई। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Notification 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक जारी कर दिया गया। सभी अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने के लिए Study में जुट जाना चाहिए। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को Exam Pattern और Syllabus की सभी जानकारी होना आवश्यक है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पेपर में कौन-कौनसे Topic से प्रश्न पूछे जाएंगे, ओर कौन-कोनसे विषयो में से Question पूछे जाएंगे इन सभी जानकारी का पता होना आवश्यक है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए नीचे सटीक जानकारी दे दी गई है, सभी अभ्यर्थी इस Topic से संबंधित सभी खबरों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Rajasthan Police Constable EXAM Syllabus
Rajasthan Police Constable EXAM Syllabus

RSMSSB Police Constable bharti 2021 Exam Pattern and Syllabus

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के पेपर पैटर्न में जो कुछ भी बदलाव किया गया है, उसकी सभी आवश्यक details नीचे उपलब्ध करा दी गई है। Last Year की तरह ही इस ईयर में भी tottal question संख्या 150 ही होंगी। इस बार प्रत्येक प्रश्न last year की तरह 1/2 अंक का निर्धारण न करके प्रत्येक प्रश्न को 1 नंबर का कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिक सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है, नीचे दी गई सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Police Constable Bharti 2021, Subject Wise all details यहां देखें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का कुल पेपर 150 अंको का होंगा। और सम्पूर्ण पेपर को हल करने की समय सीमा 2 घंटे की होगी। इसके साथ ही 25% Negative Marking होंगी। परीक्षा में नीचे दिए गए सभी विषयो में से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसकी समस्त सूचना नीचे दी गई सारणी द्वारा सभी को प्रस्तुत करा दी गई है। पेपर में प्रश्न चार भिन्न-भिन्न पार्ट/सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे –

Subject Name QuestionMarks
Reasoning & Computer Aptitude 6060
General knowledge, General Science & Current Affairs 3535
Knowledge about Crimes Against Women and Children Legal Provisions 1010
History CulturC, Art, Geography, Economy and Polity etc. of Rajasthan4545

RSMSSB Police Constable Bharti 2021 Hindi Syllabus

Reasoning Syllabus:
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के अंतर्गत आने वाले subject निम्नानुसार है। अबकी बार syllabus में तार्किक योग्यता ओर कंप्यूटर का ओसत अधिक रखा गया है।

कोडिंग और डिकोडिंग, अंक गणितीय तर्क, अंकीय वर्गीकरण , स्थानिक उन्मुखीकरण, दृश्य स्मृति, अंतरिक्ष दृश्य, कथन निष्कर्ष, रिश्ता, विश्लेषण, निर्णय लेना, समरूपता, रैंकिंग, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, समस्या को सुलझाना, घड़ी और कैलेंडर आदि।

Basic Computer Questions:
कंप्यूटर का basic knowledge, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा, वायरस, एमएस ऑफिस, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
 आदि।

General Knowledge, General Science & Current Affairs:
इतिहास, भूगोल, आर्थिक स्थिति, करेंट अफेयर्स, पंचवर्षीय योजनाएं, जीव विज्ञान, कला एवम संस्कृति, मानव बीमारियां, खेल, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, इंडियन नेशनल मूवमेंट आदि।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित वैधानिक प्रावधान का ज्ञान:
बाल और महिला सुरक्षा उपाय, सामाजिक मोर्चे पर जागरूकता, महिलाओ और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित विभिन्न कानून और अधिनियम, दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रावधान आदि।

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, कलाए और राजस्थान की अर्थव्यवस्था :
संस्कृति और कला, मेले, इतिहास, भूगोल, पर्यटन स्थल, राज्य व्यवस्था, जलवायु, लोक नृत्य, त्यौहार, नदिया, झीले, रीति रिवाज, राजस्थान करेंट अफेयर्स और विविध।


RPSC 1st Grade Teacher vacancy 2021: Latest Notification & Syllabus All Details

Rajasthan Police Constable Syllabus & Pattern Download PDF
Rajasthan Police Constable Exam DateCOMING SOON…
Rajasthan Police Constable Admit CardCOMING SOON…
Official WebsiteCLICK HERE
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल
Join Here




Leave a Comment