Rajasthan University New Exam pattern 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी किया सभी कक्षाओं का नया एग्जाम पैटर्न, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा हेतु नया एग्जाम पैटर्न जारी किया गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र इस वर्ष कोविड-19 के कारण विलंब से प्रारंभ हुआ है। देरी से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र की वजह से राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021- 22 की मुख्य परीक्षाओं हेतु नया एग्जाम पैटर्न जारी किया गया है। Rajasthan University New Exam pattern 2022 के अनुसार सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर/ व्यावसायिक/ सेमेस्टर/ डिप्लोमा की परीक्षा के प्रश्न पत्रों की समय अवधि में कमी तथा एक दिन में दो प्रश्न पत्रों का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। Rajasthan University Latest Exam News, Rajasthan University Exam New Update, University of Rajasthan New Exam pattern 2022, Rajasthan University Exam News, college exam news rajasthan इन सभी बातों से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है। नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Rajasthan University New Exam Pattern
Rajasthan University New Exam Pattern

University of Rajasthan New Exam pattern 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की समस्त स्नातक/ स्नातकोत्तर /डिप्लोमा/ व्यावसायिक/ सेमेस्टर की परीक्षाएं यथा समय कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से नहीं हो पाई है। इसलिए सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा/ व्यवसायिक/ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2021-22 में जिन प्रश्न पत्रों की समयावधि समयावधि पाठ्यक्रम के अनुसार 3 घंटे निर्धारित थी। उसके स्थान पर अब प्रत्येक प्रश्नपत्र की समयावधि डेढ़ घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के कुल पूर्णांकों में से मात्र 50% प्रश्न पत्र को ही हल करना होगा। स्नातक के कला/ वाणिज्य /विज्ञान संकाय जिसमें एक विषय में दो प्रश्न पत्रों का आयोजन किया जाता है, के स्थान पर परीक्षार्थियों से दोनों प्रश्न पत्र की परीक्षा एक ही पारी में निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत (1:30+1:30=3 घंटे) आयोजित की जाएगी। Rajasthan University Latest Exam pattern 2022 से संबंधित परीक्षा पारी तथा प्रश्न पत्र समय की विस्तृत जानकारी नीचे सारणी में दी गई है।

क्रम संख्या प्रथम प्रश्न पत्र समय द्वितीय प्रश्न पत्र समय पारी
17.00 to 8.30 AM8.40 to 10.10 AM प्रथम पारी
211.00 to 12.30 PM12.40 to 2.10 PMद्वितीय पारी
33.00 to 4.30 PM 4.40 to 6.10 PMतृतीय पारी

Rajasthan University Latest Exam update 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय के जिन संकायों में प्रश्न पत्रों की समयावधि डेढ़ घंटे एवं 2 घंटे निर्धारित है ,उन पत्रों को परीक्षार्थी द्वारा हल करने के लिए यथावत समय दिया जाएगा। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अंतर्गत कुल पूर्णांकों के अनुसार ही प्रश्न पत्र को हल करना होगा। इसके साथ ही प्रश्न पत्र में दिए गए विकल्पों जैसे अथवा/or एवं (unit) इकाई के अनुसार प्रश्न पत्रों को हल करने की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।
उदाहरणार्थ :- डेढ़ घंटे एवं 2 घंटे वाले प्रश्न पत्रों की अधिकतम अंक सीमा 100, 80,60, 50 एवं 40 निर्धारित है, उन प्रश्न पत्रों को पूरा हल करना होगा। इनके अंकों में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं किया गया है।

Rajasthan University Exam Time Table 2022: UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan VDO Result 2022 Declared: ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, सबसे पहले यहां देखें रिजल्ट

इन 3 घंटे की समय अवधि के कला /विज्ञान संकाय जिसमें कुछ विषय के प्रश्नपत्र जिनकी संख्या दो से अधिक है, Rajasthan University Exam New Update उनमें से दो प्रश्न पत्रों का आयोजन एक ही पारी में (1:30+1:30=3 घंटे) तथा शेष रहे एक प्रश्न पत्र का आयोजन अगले दिन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत किया जाएगा।

Rajasthan University Exam News 2022 Today

स्नातक कला संकाय के विषय Deaf, Dumb & Blind के प्रश्न पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रम के अनुसार 4 घंटे निर्धारित है, इसके स्थान पर अब प्रत्येक प्रश्नपत्र की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित कर दी गई है। तथा परीक्षार्थी को प्रत्येक प्रश्नपत्र के कुल पूर्णांकों में से 50% प्रश्न पत्र को ही हल करना होगा। परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित किए गए अन्य सीमा से अधिक प्रश्न पत्रों को हल किए जाने पर अतिरिक्त हल किए गए प्रश्न को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किए गए सर्वोत्तम प्रश्नों को ही निर्धारित अंक सीमा तक स्वीकार किया जाएगा। परीक्षक द्वारा मूल्यांकन किए गए 50% प्रश्नों के अंको को 100 प्रतिशत में परिवर्तित करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रश्न पत्र के अंकों के मापदंड को नीचे सारण में विस्तार से दिया गया है।

अधिकतम अंक सीमासंशोधित 50 प्रतिशत अंक सीमा
100 अंक 50 अंक
80 अंक 40 अंक
50 अंक 25 अंक
75 अंक 38 अंक

Rajasthan University Practical Exam pattern 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 की समस्त प्रायोगिक परीक्षा यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों से परीक्षार्थियों द्वारा जमा करवाई गई फाइल /असाइनमेंट के आधार पर ही करवाई जायेगी। इस संबंध में नियमित रूप से अध्ययनरत परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय संबंधित महाविद्यालय/ विभाग मैं फाइल/असाइनमेंट जमा करवाएं। स्वयं पाठी परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षकों के निर्देशन में फाइल /असाइनमेंट तैयार करेंगे तथा प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा के प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर अनिवार्य रूप से जमा करवाएं। जिन प्रायोगिक परीक्षाओं में केवल presentation, viva-voce & seminar का आयोजन होता है, प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन /ऑफलाइन प्रणाली के माध्यम द्वारा संबंधित महाविद्यालय अथवा विभाग द्वारा आयोजित करवाया जाए।

College Exam News Rajasthan

परीक्षार्थियों द्वारा जमा करवाई गई फाइल/ असाइनमेंट के आधार पर प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बाह्य परीक्षकों की सूची जल्द ही विश्वविद्यालय पोर्टल www.univraj.org कॉलेज पैनल पर अपलोड कर दी जाएगी। college exam news rajasthan राजस्थान यूनिवर्सिटी सत्र 2021-22 की समस्त परीक्षाओं में परीक्षार्थी द्वारा हल किए गए प्रश्नों के पूर्णांको का योग पूर्णांको के 50% से अधिक होता है तो ऐसी स्थिति में अंतिम प्रश्न के अंको को 50% की सीमा तक कम कर के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा।

NameUniversity Of Rajasthan
Rajasthan University Exam pattern 202210 April 2022
University of Rajasthan New Exam pattern 2022Download PDF
Official Websiteuniraj.ac.in
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2022

Rajasthan VDO Cut Off 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी का नया एक्जाम पैटर्न कहां से डाउनलोड करें?

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक सत्र की समस्त स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सेमेस्टर आदि के एक्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया गया। यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम पैटर्न में किए गए बदलाव की संपूर्ण जानकारी ऊपर एग्जाम टिक साइट पर दी गई है।

Leave a Comment