Rajasthan University Exam Time Table 2022: UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम टाइम टेबल का इंतजार खत्म। राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कक्षाओं एग्जाम का टाइम टेबल लगभग तैयार कर लिया गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं के टाइम टेबल तथा एडमिट कार्ड संबंधित संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अतः आज के इस आर्टिकल में Rajasthan University Exam Time Table 2022, Rajasthan University Exam Syllabus 2022, Uniraj Time Table 2022, Uniraj Time Table 2022 ba Part 3 से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे डिटेल में एक्सप्लेन की गई है।

Rajasthan University Exam Time Table 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त खबरों के अनुसार UG ओर PG की सभी परीक्षाएं अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में शुरू की जा सकती है। आप सभी को बता दे कि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल तथा एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन प्राप्त खबरों के अनुसार UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल 25 अप्रैल 2022 से पहले जारी किए जाने के आसार नजर आ रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा BA, MA, BSC, Mcom, Bcom व स्नातक व स्नातकोत्तर से संबंधित सभी क्लासों का टाइम टेबल परीक्षा शुरू होने के 10 से 15 दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा। सभी यूजी ओर पीजी परीक्षाओं का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Rajasthan University Exam Syllabus 2022

यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक स्नातकोत्तर की सभी परीक्षाओं के Rajasthan University Exam Syllabus 2022 (सिलेबस) में कोविड-19 महामारी की वजह से बदलाव किया गया है। आप सभी को बता दे कि इस वर्ष 2022 में सभी यूजी और पीजी के परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र के कुल पूर्णांकों में से 50% प्रश्नपत्र को ही हल करना होगा। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए डेढ़ घंटे की समयावधि निर्धारित की गई है। Rajasthan University Exam Pattern 2022 से संबंधी परीक्षा परीक्षा प्रश्न पत्र समय की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

क्रम संख्यापारीप्रथम प्रश्न पत्र समयद्वितीय प्रश्न पत्र समय
1प्रथम पारी7.00 to 8.30 AM8.40 to 10.10 AM
2द्वितीय पारी11.00 to 12.30 PM12.40 to 2.10 PM
3तृतीय पारी3.00 to 4.30 PM4.40 to 6.10 PM

Rajasthan University New Syllabus 2022

अधिकतम अंक सीमासंशोधित 50 प्रतिशत अंक सीमा
100 अंक50 अंक
80 अंक40 अंक
50 अंक25 अंक
75 अंक38 अंक

How to Download Rajasthan University Exam Time Table 2022

आप सभी को बता दें कि यूजी और पीजी परीक्षाओं का टाइम टेबल राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होने पर हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले हमारे द्वारा नीचे सारणी में दिए गए लिंक की सहायता से राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऊपर दिए गए एग्जामिनेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल दिखाई देगा।
  • अब आप अपनी क्लास के लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

Uniraj Time Table 2022

University Of RajasthanUniraj Time Table 2022
Rajasthan University Exam pattern 202210 April 2022
University of Rajasthan New Exam pattern 2022Download PDF
Uniraj Time Table 2022 ba Part 1Click Here
Uniraj Time Table 2022 ba Part 2Click Here
Uniraj Time Table 2022 ba Part 3Click Here
Uniraj Time Table 2022 Non CollegeClick Here
Uniraj Time Table 2022 BSC 1st YearClick Here
BSC 2nd Year Time Table 2022Click Here
Uniraj Time Table 2022 BSC 3rd YearClick Here
Uniraj.org 2022uniraj.ac.in
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

Rajasthan University New Exam pattern 2022

राजस्थान Anganwadi Vacancy 2022

Rajasthan University Exam Time Table 2022 FAQ

राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम टाइम टेबल 2022 कब जारी होगा?

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से UG और PG परीक्षाओं का टाइम टेबल लगभग तैयार हो चुका है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक 25 अप्रैल 2022 से पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है।

राजस्थान विश्वविद्यालय एग्जाम टाइम टेबल 2022 की pdf कहां से डाउनलोड करें?

आप सभी को बता दे कि UG ओर PG परीक्षाओं का टाइम टेबल की pdf टाइम टेबल जारी होने जाने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं टाइम टेबल व एडमिट कार्ड संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे।

Leave a Comment