REET Counselling Notification 2021: ताजा खबर, रीट काउंसलिंग ऑनलाइन फॉर्म, यहां से करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई। रीट भर्ती परीक्षा 2021 के लाखों रीट अभ्यर्थी अब REET Counselling Notification का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अब रीट काउंसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को राज्य के सभी 33 जिलों में शिक्षक पदों पर पोस्टिंग करवाई जायेगी। REET Level1/Level2 Counselling Notification से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

REET BREAKING NEWS

REET Bharti 2021 के लिए आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रीट परीक्षा 2021 में पदो की संख्या को 31000 से 50000 तक बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी पिछले कुछ महीनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं। सचिन पायलट भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। सचिन पायलट ने आंदोलन का समर्थन करते हुए 25 दिसंबर को सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रीट पोस्ट की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50000 तक करने की मांग की है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। इससे संबंधित सभी खबरों को प्राप्त करने के लिए एक्जामटीक शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।

Department Of Personnel (DOP): ताजा खबर, DOP से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

3rd Grade Teacher Bharti Counseling Schedule 2021

REET Counseling का इसी सप्ताह में जारी होना संभावित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Level 1 एवं Level 2 दोनो के लिए REET Counseling अलग अलग की जाएगी। Rajasthan 3rd Grade Teacher Counseling Schedule 2021के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निदेशालय स्तर पर शिक्षकों की खाली पोस्टों का वर्गीकरण किया जाएगा।

REET Counseling 2021 Details

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर काउंसलिंग 2021 के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1 महीने का समय दिया जाएगा। REET Level 1 एवं Level 2 के लिए रीट काउंसलिंग TSP एवं NON TSP एरिया के आधार पर अलग अलग पदो पर की जायेगी, जिसमे रीट काउंसलिंग, REET Level 1 के लिए 15830 पदो पर तथा REET Level 2 के लिए 13850 पदों पर होगी। मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थी को जिले वाइज चॉइस के हिसाब से जिला कंफर्म करवाया जाएगा।

REET Counselling Selection Process

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Level 1 एवं Level 2 के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। REET Level 1 के लिए मेरिट लिस्ट रीट में आए नंबरों के हिसाब से बनेगी। इसके अलावा REET Level 2 के लिए मेरिट लिस्ट 150 नंबर की परीक्षा में से प्राप्तांक के 90% अंको तथा स्नातक के 10% अंको को मिलाकर तैयार की जाएगी।

REET EXAM 2021 लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड की CUT- OFF से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

3rd Grade Teacher Bharti Counselling Eligibility Criteria

रीट काउंसलिंग 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। रीट काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के लिए आवश्यक प्राप्तांक अंक तालिका नीचे सारणी में दी गई है।

Category NameCriteria in percent’s (%)
General60%
OBC/ST/SC/EWS/MBC55%
WD/DV/भूतपूर्व सैनिक50%
दिव्यांग40%
सहरिया जनजाति36%

3rd Grade Teacher Bharti Level 1 एवं Level 2 counselling के लिए मेरिट लिस्ट प्रकिया किस प्रकार होगी, उसकी जानकारी पहले ही ऊपर विस्तृत रूप से दे दी गई है। रीट काउंसलिंग 2021 की अधिक से अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे Examtik शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे सारणी में दे दिया गया है।

REET Vacancy Important Links

REET Counselling Notification 2021Coming Soon…
REET Counselling Apply FormComing Soon…
Official WebsiteClick Here
Examtik Home PageClick Here
Join Examtik शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Here

Leave a Comment