REET Cut Off Marks 2021-22: यहां देखें, कैटेगिरी वाइज कट ऑफ के लिए नोटिफ़िकेशन

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग (बीकानेर) द्वारा रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों को नए वर्ष पर एक बहुत ही अच्छा उपहार दिया गया है जो REET Exam 2022 के तौर पर लगभग 32000 पदो विज्ञप्ति जारी की गई है। जो कि REET के अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। REET Cut Off Marks 2021, REET Cut Off Marks 2022, REET Subject Wise Cut Off Level 1, REET Level 2 Cut off से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है। जो अभ्यर्थी रीट एग्जाम 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह REET Exam 2021 cut off को लेकर असमंजस में है तो आप सभी साथियों का आपका अपना Examtik जो लगातार आपके साथ है लेकर आया है REET Exam 2021 की संभावित कट ऑफ जो कि पिछले Exam 2018 के आंकड़ों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अतः अपने सिलेक्शन की आस लगाए बैठे अभ्यर्थी अपनी केटेगरी के साथ दी गई कट ऑफ से अपना संकोच दूर कर ले।

 REET Cut Off  2022
Examtik.com

REET Exam Expected Cut Off 2021 by Subjects wise

सबसे पहले बात करते हैं इंग्लिश(English subject) सब्जेक्ट की जिसमें कि वर्ष 2021 का पेपर वर्ष 2018 की तुलना में थोड़ा सरल रहा । English में वर्ष 2018 में कुल 9,178 पोस्ट थी जबकि वर्ष 2021 में इन पोस्ट की कुल संख्या 4,330 है। अतः पोस्ट की संख्या भी वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2021 में डबल होने की वजह से भी कट ऑफ थोड़ी ज्यादा रह सकती है

REET Counselling रीट काउंसलिंग मे आ रही प्रॉबलम यहां देखें समाधान

REET Exam 2021 English subject Expected cut off

Category2018 Percent 2021-22 Percent
Gen67.33%71-75%
OBC/EWS/MBC66.49%70-73%
SC62.05%64-67%
ST58.10%60-64%

यह एक संभावित कट ऑफ है। जो कि पिछले वर्ष की cut off अनुसार 2021 की cut off रह सकती है। इसी प्रकार अब हिंदी सब्जेक्ट की अनुमानित कट ऑफ भी जान लेते है जिसमें वर्ष 2018 में पदो की संख्या 4,752 थी जबकि वर्ष 2021 में यह 1,930 है।

Read Also-

REET Exam 2021 (Hindi subject) Expected cut off

Category2018 Percent2021-22 Percent
Gen72%78-80%
OBC/EWS/MBC71.14%76-78%
SC68.75%73-76%
ST67.54%70-73%

REET Exam Expected cut off year-2021(sci.& math’s)

पदो की संख्या
वर्ष 2018-5,728 पद
वर्ष 2021-3,175 पद

Category2018 Percent2021-22 Percent
Gen76.17%81-84%
OBC/EWS/MBC73.74%80-82%
SC67%69-72%
ST64%68-70%

REET Exam 2021 Expected cut off by Subject wise(SST)

पदो की संख्या
वर्ष 2018-2,800 पद
वर्ष 2021-2,515 पद
पदों की संख्या में कुछ ज्यादा अंतर नहीं रहा है और इसी प्रकार दोनों वर्षों के पेपर भी लगभग समान रहे है।

Category2018 Percent2021-22 Percent
Gen74.15%79.81%
OBC/EWS/MBC73.69%80-82%
SC70.56%73-75%
ST69.56%70-72%

REET Exam Cut Off 2021

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रिजल्ट दो बार जारी किया गया लेकिन कट ऑफ एक एक बार भी जारी नहीं की गई इस कारण भी रीट एग्जाम अभ्यर्थी कट ऑफ को लेकर असमंजस में है अभ्यर्थी REET Level-1cut off REET Level-2 cut off की सब्जेक्ट्स के अनुसार जानने के लिए बहुत ही इंतजार में है। कानाराम (शिक्षा बोर्ड निदेशक) के द्वारा भी REET EXAM cut off जल्द ही जारी की जाएगी। जिसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया की अधिसूचना दे दी गई है।

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2021-22:कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

REET Level-1 Cut Off Marks

रीट लेवल वन के अभ्यर्थी अपनी (REET Exam Level 1 CUT OFF) कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ का अनुमान नीचे दी गई तालिका मैं ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लगा सकते है।

CategoryExpected Cut Off Marks
General123-126
EWS111-115
OBC117-122
MBC105-110
SC105-109
ST99-102
PD96-99

REET Exam 2021 Level-2 Cut Off Marks

CategoryExpected Cut Off Marks
General121-126
EWS112-115
OBC111-119
MBC107-114
SC100-106
ST96-103
PD88-93

सभी अभ्यर्थियों की को यह बता दे कि REET Exam cut off level-2 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑफिशियल कट ऑफ जारी किए जाते ही तुरंत सब्जेक्ट वाइज cut off REET level second की पीडीएफ आपको हमारे एक्जाम टिक शिक्षा समाचार (Examtik) टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

REET Official Cut Off Notification

Official Websitereetbser21.com
REET Exam Official Cut OffComing Soon…
Examtik शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

Leave a Comment