REET Merit List 2021: रीट लेवल 1 व लेवल 2 की कट ऑफ में आया परिवर्तन, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Counselling प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अभ्यर्थी REET Cut Off Marks 2021 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट कट ऑफ के आंकड़े जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। रीट भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का सलेक्शन REET Final Merit List के अनुसार किया जायेगा। रीट फाइनल मेरिट लिस्ट, परीक्षा मे प्राप्त कुल अंक व ग्रेजुएशन प्रतिशत के आधार पर जारी की जाएगी। इस Examtik आर्टिकल में REET Merit List 2021 Level 1 व REET Merit List 2021 Level 2 के सभी विषयों की संपूर्ण सटीक कट ऑफ तथा REET Category Wise Cut Off के आंकड़ों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं। रीट परीक्षार्थी नीचे दी गई Rajasthan REET Cut Off List एवं REET Merit List 2021, REET Cut Off 2021 in Hindi, REET Expected Cut Off 2021 के आंकड़ों का सटीक विश्लेषण कर आगे की रणनीति सुनिश्चित कर सकते है।

REET Cut Off Marks 2021
Examtik.com

REET Merit List 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्तमान में रीट परीक्षार्थियों को रीट प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। तथा साथ ही शिक्षा बोर्ड द्वारा 31000 पदों पर रीट काउंसलिंग प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। रीट काउंसलिंग फॉर्म प्रक्रिया 9 फरवरी 2022 तक की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सुनिश्चित करने हेतु REET Merit List 2021 जल्द ही जारी की जाएगी। REET Final Merit List 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होते ही आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।

Rajasthan Patwari Marks 2022: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कितने अंक आए, यहां चेक करें

REET Merit List 2021 Level 1

सभी रीट अभ्यर्थियों को बता दें कि बोर्ड द्वारा REET Merit List Level 1 तथा REET Merit List Level 2 के अनुसार रीट अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। REET Level 1 में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कट ऑफ जारी कर किया जाएगा। पिछली रीट भर्ती परीक्षा 2018 में रीट अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 70 अनुपात 30 रखा गया था। लेकिन अबकी बार REET Level 2 में रीट अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 90 अनुपात 10 के आधार पर किया जायेगा।

राजस्थान भू-जल विभाग में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, योग्यता, सलेक्शन प्रोसेस व अन्य सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

REET Merit List 2021 Level 2

सभी रीट अभ्यर्थियों को बता दें कि अपने प्राप्तांक प्रतिशत में अवश्य जान ले, क्योंकि लेवल 2 की कट ऑफ प्रतिशत में जारी की जाएगी। लेवल 2 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि वह अपनी कुल प्रतिशत कैसे निकाल सकते हैं। रीट भर्ती परीक्षा में यदि किसी अभ्यर्थी के 150 अंको में से 114 अंक प्राप्त होने पर अभ्यर्थी को 76% अंक प्राप्त होते है। 76 का अब 90 प्रतिशत निकालने पर 68.4% प्राप्त होती है। इसके बाद माना अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्त हुए हैं तो 60 का 10% छ होता है। अतः 90 अनुपात 10 के फॉर्मूला से यह 68.4 तथा 6 को जोड़कर फाइनल परसेंट 74.4% बनती है।

REET Cut Off 2021 in Hindi

राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद रीट लेवल 1 में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है। क्योंकि हाई कोर्ट के इस फैसले के दौरान रीट लेवल 1 में केवल BSTC अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा। यानी B.Ed. रीट अभ्यर्थियों को रीट लेवल 1 से बाहर कर दिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट लेवल 2 में अलग अलग सब्जेक्ट के लिए अलग अलग Rajasthan REET Cut Off List जारी करेगा।

RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2022: भर्ती नोटिफ़िकेशन, सिलेबस व सैलरी की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

REET Cut Off 2021 Level 1

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए REET Cut Off 2021 in Hindi के सटीक आंकड़े कैटेगरी वाइज नीचे सारणी में दिए गए हैं। REET Merit List 2021 Level 1 में सलेक्शन के दौरान अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए बाध्य होंगे।

CategoryExpected Cut Off Marks Level 1
General127-130
EWS115-119
OBC121-126
MBC109-113
SC109-113
ST103-106
PD100-103

REET Cut Off 2021 Level 2

  • रीट लेवल 2 में अंग्रेजी विषय से शामिल अभ्यर्थियों के लिए सामान्य श्रेणी की REET Cut Off 2021 in Hindi लगभग 80% मानी जा रही है।
  • लेवल 2 में हिंदी तथा संस्कृत विषय से शामिल अभ्यर्थियों के लिए सामान्य श्रेणी कट ऑफ लगभग 83% तक जाना संभावित है।
  • राजस्थान रीट कट ऑफ लेवल 2 की बात की जाए तो REET SST Cut Off 2021 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 90 अनुपात 10 फॉर्मूला से कुल 83% से 85% के मध्य अंक प्राप्त करने होंगे। OBC, EWS तथा MBS के अभ्यर्थियों को 80% से 82% के अंक प्राप्त करने होंगे। SC (शेड्यूल कास्ट) तथा ST (शेड्यूल ट्राइब) के अभ्यर्थियों को 76% अंक प्राप्त करने होंगे।

रीट पेपर लीक मामले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इन कारणों की वजह से रद्द हो सकती है रीट परीक्षा

REET 2021 Expected Cut Off EWS Category

राजस्थान रीट लेवल 2 EWS (इकोनोमिक वीकर सेक्शन) कट ऑफ की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ ज्यादा अंतर नही रहने वाला है। तथा माना जा रहा है कि जनरल(Gen.) कट ऑफ से 2-3 प्रतिशत नीचे ही ओबीसी(OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS), एमबीसी (MBC) की कट ऑफ रहेगी।

REET Expected Cut Off 2021

SubjectGeneralOBC/EWS/MBCSCST
English80%78%77%76%
Hindi83%81%76%74%
SST84%82%75%73%
Sanskrit83%81%81.5%78.5%
Science Math’s86%84.5%83.5%81%

REET 2021 Cut Off Level 2 Science Maths

सभी अभ्यर्थीयो को बता दे की इस बार REET 2021 Cut Off Level 2 Science Math’s सब्जेक्ट के लिए सामान्य श्रेणी की कट ऑफ अन्य सभी सब्जेट से अधिक रहने वाली है। अतः Science Math’s सब्जेक्ट से शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कुल 84% से 86% के मध्य अंक प्राप्त करने होंगे। तथा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी के अभ्यर्थियों को कुल 80% से 84% अंक प्राप्त करने होंगे।

REET 2021 Cut Off Level 2 TSP Area

रीट अभ्यर्थियों को बता दे कि ट्राईबल सब प्लान (TSP) क्षेत्र की कट ऑफ, नॉन ट्राईबल सब प्लान (Non TSP) क्षेत्र के अभ्यर्थियों से लगभग 5 से 10 परसेंट कम रहने की संभावना है। REET 2021 Cut Off Level 2 TSP Area के नए कट ऑफ की संपूर्ण जानकारी आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने हेतु ज्वाइन लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

REET Selection Process in Hindi

रीट भर्ती प्रक्रिया में अध्यापक बनने हेतु संपूर्ण प्रोसेस REET Selection Process in Hindi में निम्न प्रकार से दिया गया है। सबसे पहले अभ्यर्थियों को रीट भर्ती परीक्षा में सलेक्शन हेतु आवश्यक अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षार्थियों को रीट सर्टिफिकेट या रीट प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। तथा इसके साथ ही रीट काउंसलिंग प्रक्रिया किर्यांवित किए जाएंगे। संपूर्ण प्रक्रिया के बाद Rajasthan REET Cut Off List जारी की जाएगी। राजस्थान रीट कट ऑफ लिस्ट में सेलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थी अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कर सकता है।

Rajasthan REET Cut Off List

NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Official Websitereetbser21.com
REET Document Verification ListClick Here
REET Certificate CenterClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

रीट भर्ती परीक्षा से संबंधित ताजा अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुडे रहे।

REET Vacancy Cut Off FAQ

REET Exam 2021 Cut Off Kitni Jayegi?

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा की सटीक अनुमानित कट ऑफ ऊपर Examtik साइट पर दी गई हैं।

REET Merit List 2021 kab जारी होगी?

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट फरवरी माह के अंत तक जारी की जा सकती हैं।

REET Percentage Kese Chek kre?

रीट भर्ती परीक्षा 2021 की परसेंट निकालने हेतु संपूर्ण प्रोसेस ऊपर Examtik वेबसाइट पर देख सकते हैं।

REET 2021 ki Merit kitni jayegi?

रीट भर्ती परीक्षा 2021 की मेरिट लिस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऊपर एक्जाम टिक साइट पर दी गई है।

Leave a Comment