REET EXAM 2021 लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड की CUT- OFF से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

रीट परीक्षा 2021 में 11 जनवरी से 20 फरवरी तक आवेदनों की सख्या लगभग 16 लाख थी। राजस्थान सरकार ने राजस्थान रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को दो पारियों में आयोजित किया। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अब अभ्यार्थी का रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड की कट-ऑफ का इंतजार हुआ समाप्त। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के द्वारा रीट लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड कट-ऑफ जारी कर दि गई। ये दोनो कट-ऑफ रिजल्ट आने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। REET Exam Cut-Off के जारी होने का ऑफिशियल लिंक नीचे दे दिया गया है, वहा पर जाकर आसानी से check कर सकते है। इसके अतिरिक्त रीट लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड की संभावित कट-ऑफ नीचे दर्शाई गई है।

REET Exam Level 1 & Level 2 Cut-Off 2021
REET Exam Level 1 & Level 2 Cut-Off 2021

Latest News REET Cut-Off यहाँ देखें

रीट परीक्षा में B.ED, BSTC विवाद पर राजस्थान हाई-कोर्ट के फेसले का अनाउंसमेंट होने के बाद रीट परीक्षा NEW CUT-OFF के आंकड़ों में काफी बदलाव आया है पिछली बार की तुलना में इस बार रीट का पेपर simple रहा जिसके कारण इस बार REET EXAM Cut-Off General, OBC, EWS, SC, ST, PD 2021 की Cut-Off इस बार अधिक जानें की संभावना है। नीचे दी गई Cut-Off फिलहाल संभावित है। रीट की Cut-Off Official Website पर जैसे ही upload कर दी जाएगी, तो सभी अभ्यर्थियों को तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।
  REET Exam कट-ऑफ की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है, इससे संबंधित सभी खबरों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

रीट परीक्षा के लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड की संभावित कट-ऑफ सब्जेक्ट वाइज जारी

रीट परीक्षा को आयोजित होने के बाद इस परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म। REET EXAM 2021 की Answer Key आधिकारिक की official website पर जारी कर दी गई है, जिसे आसानी से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते है। रीट परीक्षा के लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड दोनो का परिणाम एक साथ जारी कर दिया गया है। रीट परीक्षा 2021 का परिणाम 2 नवम्बर 2021 को कर दिया गया था, जिसमे 6 दिसंबर 2021 को लेवल सेकंड के परिणाम में संशोधन किया गया। रीट परीक्षा परिणाम देखने के लिए नीचे ऑफिशियल लिंक दे दिया गया है जहा जाकर आसानी से रिजल्ट देख सकते है।

केवल बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही राजस्थान हाई-कोर्ट ने रीट लेवल फर्स्ट के लिए योग्य माना है। लगभग 9 लाख बी. एड योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी लेवल फर्स्ट के लिए अयोग्य होने से बाहर हो गए संभावित तर्क के अंदाज पर बी. एड योग्यता वाले अभ्यार्थी लेवल फर्स्ट से एक्जिट होने से लेवल सेकंड का Competition अधिक होने से लेवल फर्स्ट की कट-ऑफ काफी कम आई ।

राजस्थान रीट परीक्षा 2021 रीट लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड 2021 की CUT-OFF

26 सितंबर 2021 को REET Exam दो पारियों में संपन्न हुई। 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक रीट लेवल फर्स्ट किया गया। 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रीट लेवल सेकंड सम्पन्न हुआ। रीट परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यार्थी रीट Cut-Off 2021 के इंतजार में बैठे है। रीट परीक्षा की संभावित कट-ऑफ सब्जेक्ट वाइज नीचे update कर दी गई हैं।

रीट लेवल फर्स्ट कट-ऑफ Category Wise

Category Expected Cut-Off marks
General113-119
EWS104-110
OBC110-117
MBC101-107
SC99-106
ST95-102
PD87-91

रीट लेवल सेकंड कट-ऑफ Category Wise

Category Expected Cut-Off marks
General127-131
EWS114-117
OBC112-119
MBC109-115
SC102-107
ST99-105
PD91-97

REET Level 1 Subject Wise New Cut-Off


Subject Wise Expected Cut-Off marks
Hindi104-115
English98-106
SST110-117
Sanskrit111-119
Math & Science113-127

REET Level 2 Subject Wise New Cut-Off

Subject Wise Expected Cut-Off marks
Hindi114-118
English105-110
SST114-121
Sanskrit112-119
Math & Science116-125
REET Official Cut-Off 2021Coming Soon
REET Answer Key 2021Dowmload PDF
REET Official Link 2021CLICK HERE
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Here

Leave a Comment