RPSC 2nd Grade Vacancy 2022: आरपीएससी 2nd ग्रेड भर्ती का 9760 पदों पर नोटीफिकेशन जारी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 9760 पदो पर भर्ती के लिए आरपीएससी ने विज्ञापन जारी किया गया है। राजस्थान में RPSC 2nd grade teacher Bharti को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थि इंतजार में थे। आरपीएससी द्वारा अभ्यथियो का इंतजार अब खत्म कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक RPSC 2nd grade vacancy 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। RPSC 2nd grade vacancy notification 2022 में सभी विषयों में अलग अलग पदो की संख्या विषयवार जारी की गई है।आज के हमारे इस आर्टिकल में Rajasthan 2nd grade teacher vacancy 2022,Rpsc 2nd grade teacher Bharti 2022 exam date, Rajasthan 2nd grade teacher Eligibility, Rajasthan 2nd grade teacher salary,2nd grade teacher subject wise post details, RPSC 2nd grade teacher Bharti syllabus 2022 इन सभी की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है।

2nd grade teacher vacancy in rajasthan 2022
rajasthan 2nd grade teacher vacancy

RPSC 2nd grade teacher vacancy 2022 Notification

राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 एवं टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधिनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rpsc 2nd grade vacancy notification 2022 जारी किया गया है। रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू कर दिए जाएंगे। योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार संबंधित विषय की योग्यता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।Rpsc द्वारा जारी 2nd grade teacher notification 2022 में पदों की संख्या तथा योग्यता आदि सभी की जानकारी विस्तार से दी गई है। संक्षेप रूप में भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई है जिन्हें नीचे विस्तार से आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022 Exam Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rpsc 2nd grade vacancy 2022 के लिए जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी भर्ती के लिए 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rpsc द्वारा जारी 2nd grade teacher vacancy notification 2022 में भर्ती की परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भर्ती की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने की संभावनाएं हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के दो से तीन महीने के भीतर ही rpsc 2nd grade vacancy 2022 भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना संभावित है।rajasthan 2nd grade teacher vacancy exam date के बारे में यथा समय अभ्यर्थियों को सूचित किए जाने के बात ऑफिशल नोटिफिकेशन में विभाग द्वारा कही गई है।

Rajasthan 2nd grade teacher salary

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापकों की सैलरी ग्रेड पे तथा बेसिक सैलेरी दोनों को मिलाकर तैयार होती है। विभागों की तरह ही RPSC 2nd grade teacher salary भी अलग-अलग हिस्सों में बटी होती है। विभाग द्वारा 2nd grade teacher vacancy notification 2022 में दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक salary पे मैट्रिक्स लेवल L-11 के अंतर्गत आती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ अध्यापकों को ₹4200 पे ग्रेड तथा ₹37800 बेसिक सैलेरी के अनुसार सैलरी दी जाती है।

Rajasthan 2nd grade teacher eligibility

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती हेतु जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में RPSC 2nd grade vacancy 2022 में सभी विषयों के लिए निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जो कि नीचे सारणी में संक्षिप्त रूप में निम्न प्रकार से है-

Educational Qualification For ( Hindi, English, Maths, Sanskrit, Urdu, Punjabi and Sindhi)

Graduate or equivalent examination with concerned subject as optional subject and Degree or diploma in education recognized by National council for teacher education (Graduation+ B.Ed.)

Educational qualification for social science

Graduate Or equivalent examination with at least two subjects out of the subjects: history, geography, economics, political science, sociology, public administration and philosophy as optional subjects and degree or diploma in education recognized by Government of Rajasthan (Graduation+ B.Ed.)

Educational qualification for science

Graduate or Equivalent examination with at list two of the following subjects as optional subject physics, chemistry, zoology, botany, microbiology, biotechnology, and biochemistry and degree or diploma in education recognized by National council for teacher education (Graduation+ B.Ed.)

REET 2022 Notification

RPSC 2nd grade teacher post’s subject wise

आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने हेतु कुल 9760 पदों पर भर्ती के लिए 2nd grade teacher vacancy notification 2022 जारी किया गया है। आर्टिकल में नीचे दी गई सारणी में RPSC 2nd grade teacher subject wise post,2nd grade teacher post’s, RPSC 2nd grade vacancy 2022 subject क्रमानुसार पोस्ट डिटेल दी गई है। प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए उपलब्ध रिक्त कुल पदों की संख्या के अनुसार विस्तृत जानकारी सारणी में दी गई है।

SubjectVacancy
English1668
Hindi1298
Maths1613
Social Science1640
Sanskrit1800
Science1565
Urdu106
Punjabi70
Total 9760

RPSC 2nd grade teacher syllabus 2022

माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की स्कीम, पेपर पेटर्न तथा 2nd grade teacher Bharti syllabus 2022 को विस्तार से राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन बताया गया है। आर्टिकल में नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप 2nd grade teacher syllabus in Hindi, RPSC 2nd grade teacher syllabus PDF in Hindi, माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पाठ्यक्रम की हिंदी में जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ सकते है। साथ ही विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन मैं भी परीक्षा सिलेबस अवश्य देख ले।

REET New Syllabus 2022 PDF Download

The Examination shall carry 500 marks. There will be two papers. Paper-I shall be of 200 marks and Paper-II shall be of 300 marks.

PAPER – I

  • Duration of question paper will be 2.00 hours.
  • The question paper will carry 100 questions of multiple choices.
  • The question paper will carry maximum 200 marks.
  • Paper shall include following subjects:-
    (i) Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan.
    (ii) Current Affairs of Rajasthan
    (iii) General knowledge of world and India
    (iv) Educational Psychology.
  • Negative marking shall be applicable in the evaluation of answer. For every wrong answer one third of the the marks prescribed for that
    particular question shall be deducted.
    Explanation: Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
  • The minimum qualifying marks for each paper shall be 40%. Provided that the percentage fixed as above shall be relaxed by 5% for the
    candidates belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes.

2nd grade syllabus rajasthan

PAPER – II

  • The question paper will carry maximum 300 marks.
  • Duration of question paper will be 2 Hours 30 Minutes
  • The question paper will carry 150 questions of multiple choices
  • Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one third of the the marks prescribed for that
    particular question shall be deducted.
    Explanation: Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
  • The minimum qualifying marks for each paper shall be 40% . Provided that the percentage fixed as above shall be relaxed by 5% for the
    candidates belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
  • Paper shall include following subjects :-
    (i) knowledge of graduation standard about relevant subject matter.
    (ii) Knowledge of secondary and senior secondary standard about relevant subject matter.
    (iii) Teaching methods of relevant subject.

Syllabus and Scope of Papers :- The syllabus and scope of paper for the examination will be as prescribed by the Commission/Rajasthan Staff Selection Board/Appointing Authority as the case may be, from time to time and will be intimated to the within the suppurated time in the manner as the Commission/Rajasthan Staff Selection Board/Appointing Authority, as the case may be, deems fit.

Rajasthan 2nd Grade Vacancy 2022 Important Links

Job NameRPSC 2nd Teacher Vacancy
Total Post9760
Online Application11 April to 10 May 2022
Official NotificationDownload
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

Post Office Vacancy 2022

RPSC 2nd Teacher Vacancy FAQ

RPSC 2nd Grade Vacancy का नोटिफिकेशन कहां से डाउनलोड करें?

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी यह नोटिफिकेशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट तथा एक्जाम टिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 10 मई 2022 के मध्य भरे जा सकते हैं।

Leave a Comment