Rajasthan public service commission (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब सभी अभ्यर्थी अपना समय बचाते हुए बिना किसी उलझन के अब RPSC commission द्वारा जारी सभी भर्तियों के फॉर्म सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा भर सकते है बस आपको सिर्फ भर्ती का नाम और फॉर्म फीस जमा करवानी होगी। जो कि सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा दी गई है। RPSC One Time Registration 2022, RPSC Exam Calendar 2022, RPSC One Time Registration 2022 Benefits, RPSC OTR Form Details से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे इस एक्जामटीक आर्टिकल में दी गई है।
RPSC OTR Form Details 2022
RPSC की वन टाइम रजिस्ट्रेशन पॉलिसी (RPSC OTR Form Details) क्या है और इसका सबसे बड़ा लाभ क्या होगा इस बात को लेकर असमंजस में पड़े अभ्यर्थियों को काफी समय से इंतजार था। इसकी सटीक जानकारी सबसे पहले Examtik लेकर आया है, तो आइए जानें क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन पॉलिसी और इसके लाभ राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जब भी किसी भर्ती का फॉर्म निकलता है जैसे कि 1st grade, 2nd grade, collage lecturer आदि तो अभ्यर्थियों को अलग-अलग फॉर्म भरना और काफी पैसे खर्च करने पड़ते है। इन सभी का समाधान करने के लिए RPSC ने One Time Registration की सुविधा निकाली है।
RSMSSB VDO Mains Exam Syllabus & Exam Pattern 2022: New Syllabus PDF & Notes, यहां से करे डाउनलोड
RPSC One Time Registration 2022 Benefits
RPSC One Time Registration 2022 Benefits (लाभ) निम्न है।
- अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय नाम, लिंग, जन्म दिनांक, तथा अन्य मूल विवरणों में जो गलतियां बार बार होने की सभावना होती है, उन गलतियों के होने की संभावना बहुत ही कम होंगी।
- आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को होने वाली त्रुटियां जैसे वाद एवं परिवेदना में कमी आएगी।
- अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय मूल दस्तावेजों की बार-बार आवश्यकता नहीं होगी।
- अभ्यर्थियों के फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए होने वाले अतिरिक्त व्यय को कम किया जा सकेगा।
- आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को समय भी कम लगेगा।
- राज्य सरकार की मंशानुरूप परीक्षाएं निर्धारित समय अंतराल में पूर्ण हो पाएगी।
RPSC One Time Registration केसे करे?
Rajasthan public service commission (one time registration form) केसे भरे, क्या है फॉर्म भरने की प्रक्रिया आइए जानते है पूरी प्रक्रिया। सबसे पहले आपको RPSC कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके माध्यम से RPSC commission द्वारा आपको एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। इसी यूनिक नंबर की मदद से अभ्यर्थी जब किसी भर्ती का फॉर्म भरेंगे तो उनका नाम, पता , योग्यताएं, आपकी पात्रता आदि सभी प्रकार की वांछित योग्यताएं जिस फॉर्म में आप भर रहे है वहां स्वतः ही उपलब्ध हो जाएगी। इस प्रकार आगे की भर्तियों में विद्यार्थियों के समय बचत होगी और अच्छे से तैयारी की जा सकेगी। इसी के साथ ही RPSC ने अपना कैलेंडर जारी किया है, जिसके माध्यम से आगे की भर्तियों का आयोजन किया जाएगा।
Rajasthan public service commission exam Calendar 2022, राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर से सम्बन्धी सूचना नीचे दी जा रही है अतः अभ्यर्थी नीचे दी गई सूचना को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़े।
REET Counselling रीट काउंसलिंग मे आ रही प्रॉबलम यहां देखें समाधान
RPSC Exam Calendar 2022
Rajasthan public service commission 2022 exam calendar (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2022 की परीक्षाओं का आयोजन कुछ इस प्रकार किया जाएगा।
परीक्षा का नाम – राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी(मुख्य) परीक्षा, 2021 (TSP & NON TSP)
विभाग का नाम- कार्मिक विभाग
परीक्षा दिनांक – 25/2/2022 & 26/2/2022
परीक्षा का नाम – सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021(board speciality) & सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021
विभाग का नाम – चिकित्सा विभाग
परीक्षा दिनांक – मार्च चतुर्थ व पंचम सप्ताह एवं अप्रैल प्रथम सप्ताह
Bhartiya Suraksha Dasta Parishad Bharti: Notification & Application form All Details
इसी प्रकार अन्य भर्तियों की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे एग्जाम टिक शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर जानकारी दी गई है जिसके आधार पर सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षाओं की श्रेष्ठतम रणनीति तैयार कर अपने सपनों को पूरा कर सके, इसके लिए आपका अपना Examtik साथी आपके साथ है।
Rajashtan Patwari Result 2021 RSMSSB राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2021
RPSC One Time Registration Important Links
RPSC One Time Registration Link | Coming Soon… |
RPSC 2022 Calendar | Click Here |
RPSC Official Site | Click Here |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Join Here |
RPSC OTR FAQ
RPSC One Time Registration क्या है?
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऊपर इस आर्टिकल में दी गई है। अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु सभी अभ्यर्थि हमारे Examtik टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। जिसका ज्वाइन लिंक ऊपर सारणी में दिया गया है।
RPSC One Time Registration कैसे करें?
RPSC One Time Registration करने की सभी डिटेल ऊपर Examtik site पर दी गई है
RPSC One Time Registration कब होगा?
RPSC One Time Registration जल्द ही जनवरी माह के अंत तक होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी Examtik Website पर प्राप्त कर सकते है।
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के क्या-क्या लाभ है?
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के सभी लाभ ऊपर दिए गए हमारे Examtik आर्टिकल में देख सकते हैं।