RAS 2022 Notification: आरएएस नोटिफिकेशन, एक्जाम तिथि व सिलेबस संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां देखें

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS Vacancy 2022) जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी। हालाकि बढ़ते कोरोना के कारण RAS Exam Recruitment 2021 की मुख्य परीक्षा होने में काफी समय लग गया। RPSC RAS Exam Vacancy 2022 की संपूर्ण जानकारी जैसे- RAS Exam Notification, RAS Exam Form Date, RAS Exam Date 2022, RAS Eligibility 2022, RAS Exam Syllabus & Paper pattern etc नीचे हमारे इस Examtik आर्टिकल में दी गई हैं।

RAS Exam Bharti Notification 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर ए एस भर्ती 2021 नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2021 को जारी किया गया था। वर्तमान में आर एस भर्ती 2021 का प्री एग्जाम क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का मेंस एग्जाम फरवरी माह में आयोजित किया जा रहा है। आर ए एस भर्ती 2021 के बाद वर्ष 2022 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जाना संभावित है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी अभ्यर्थियों को हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।

RAS New Vacancy 2022 Notification: आरएएस भर्ती नोटिफिकेशन, एक्जाम डेट व सिलेबस संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां देखें

RAS Exam Form Date

लोक सेवा आयोग द्वारा RAS Exam की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का एक ओर मौका मिलने जा रहा है। RAS Exam Form Date जून-जुलाई माह तक आयोजित करवाई जाना संभावित है। अतः सभी अभ्यर्थियों के पास ras exam की तैयारी के लिए काफी समय अभी भी है।

Rajasthan Patwari Marks 2022: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कितने अंक आए, यहां चेक करें

RAS Vacancy Exam Date 2022

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के लगभग एक महीने बाद RAS Exam Date जारी हो सकती है। RAS Exam तिथि के लगभग एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। आरएएस परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Examtik से जुड़े रहे।

RPSC RAS Exam Eligibility 2022

आरपीएससी RAS Recruitment 2022 के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक अर्थात किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुवेट होना अनिवार्य है। ओर इसके साथ ही जो आवेदक या उम्मीदवार अंतिम वर्ष में हो वह भी आर ए एस एक्जाम में शामिल हो सकता है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बारे में नया अपडेट या इससे जुड़ी अधिक जानकारी RAS Exam Notification जारी होते ही दे दी जाएगी।

E Shram Card 2022: यहां देखें संपूर्ण जानकारी

RAS Exam Paper pattern

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आरएएस परीक्षा हेतु दो पेपर ( प्री परीक्षा और मुख्य परीक्षा ) आयोजित करवाए जाएंगे। दोनों पेपर के लिए सिलेबस अलग-अलग रखा गया हैं। प्री परीक्षा पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा ओर कुल 200 अंको का होगा। प्री पेपर को हल करने हेतु 3 घंटे की समयावधि रखी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे। प्री परीक्षा प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 150 प्रश्न होंगे तथा सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।

प्री पेपर को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा में वर्णनात्मक या विश्लेषणात्मक रूप से निम्नलिखित चार पश्न-पत्र होंगे। चारो प्रश्न पत्र के लिए 3 घंटे की समयावधि दी जाएगी प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 200 होंगे।

Rajasthan Patwari Result Declared: पटवारी परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करे अपना रिजल्ट

RAS Exam Syllabus 2022 in Hindi

आर ए एस एक्जाम हेतु सिलेबस की संपूर्ण जानकारी हिंदी में नीचे विस्तृत रूप में उपलब्ध कराई गई है। इन सभी बातो को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Pree Exam Syllabus 2022

प्री परीक्षा प्रश्न पत्र – 1 सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान

▪️राजस्थान का इतिहास, कला संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत।
▪️ भारत का इतिहास
▪️विश्व एवं भारत का भूगोल
▪️राजस्थान का भूगोल
▪️भारतीय संविधान राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
▪️राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
▪️अर्थशास्त्रीय अवधारणाएं एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
▪️राजस्थान की अर्थव्यवस्था
▪️विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
▪️तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
▪️समसामयिक घटनाएं

Mains Exam Syllabus 2022

मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र – 1सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

▪️राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य परंपरा और धरोहर
▪️भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
▪️आधुनिक विश्व का इतिहास (1950 ईसवी तक)
▪️भारतीय अर्थशास्त्र
▪️वश्विक अर्थव्यवस्था
▪️राजस्थान की अर्थव्यवस्था
▪️समाजशास्त्र
▪️परबंधन
▪️वयवसायिक प्रशासन

प्रश्न पत्र – 2 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

▪️तार्किक दक्षता, मानसिक योग्यता और आधारभूत संघनन संख्यन्न
▪️सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
▪️पथ्वी विज्ञान (भूगोल एवं भू-विज्ञान) -(विश्व, भारत, राजस्थान)

प्रश्न पत्र – 3 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

▪️भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले।
▪️लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणाएं, मुद्दे एवं गत्यात्मकता।
▪️परशासकीय नीति शास्त्र व्यवहार एवं विधि

प्रश्न पत्र – 4 सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी

▪️सधि एवं संधि विच्छेद, उपसर्ग, प्रत्यय शब्द, वाक्य एवं शब्द शुद्धि मुहावरे एवं लोकोक्तियां, पारिवारिक शब्दावली, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द।
▪️सक्षिप्तीकरण वृद्धिकरण पत्र लेखन एवं प्रारूप
▪️निबंध लेखन
▪️Grammar & Usage
▪️Comprehension, Translation & Precis Writing
▪️Composition & Later Writing

NameRPSC RAS Recruitment 2022
Exam Form Dateजून-जुलाई (Expected)
Official Notification 2022Coming Soon…
Official Notification 2021Click Here
Official WebsiteClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

राजस्थान प्रशासनिक सेवा से संबंधित कोई भी नया अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुडे रहे।

RPSC RAS Exam FAQ

RAS Exam Notification कहा से डाउनलोड करे?

RAS Exam Notification ऊपर सारणी में दिए गए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक से डाऊनलोड करे।

RAS Exam 2022 की फॉर्म डेट कब की है?

RAS Exam 2022 Form Date जून-जुलाई माह तक आयोजित करवाई जा सकती है।

RAS Exam Eligibility kya hai?

RAS Exam Eligibility की संपूर्ण जानकारी ऊपर एक्जाम टिक साइट पर दी गई है।

RAS Exam Syllabus कहा से डाउनलोड करें?

RAS 2022 Exam Syllabus की सभी जानकारी ऊपर एक्जाम टिक आर्टिकल में दी गई हैं।

Leave a Comment